Home » Others » साल 2021 में गोल्ड तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, 63,000 रुपये तक जा सकते हैं भाव

साल 2021 में गोल्ड तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, 63,000 रुपये तक जा सकते हैं भाव

ऐसा कहा जाता है कि बुरे वक्त में लोग घरों में सोना रखते हैं, क्योंकि जब भी बुरा वक्त आता है, सोने के भाव बढ़ जाते हैं। जिससे लोगों को अच्छे पैसे मिलते हैं। अगर आपके पास भी सोना है तो ये जान लीजिए की आपकी लॉटरी लगने वाली है।

क्योंकि अगले साल यानि 2021 में गोल्ड सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। नए साल में सोना नई ऊंचाई को छू सकता है। फिलहाल सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, लेकिन 2021 में ये 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है। फिलहाल सोना अपने अच्छे स्तर से करीब 6000 रुपये सस्ता है। मार्केट के बड़े दिग्गज ये मानते हैं कि आना वाला साल 2021 गोल्ड के लिए काफी शुभ रहने वाला है, क्योंकि गोल्ड का भाव सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

सोने की कीमतों में ये तेजी 2021 में एक और राहत पैकेज की उम्मीदों के चलते देखने को मिल सकती है। डॉलर की कमजोरी से भी सोने की कीमतों को सहारा मिल सकता है। कोरोना महामारी के शुरू में गोल्ड की कीमतों को थोड़ा झटका लगा और ये 38,400 रुपये पर आ गईं। लेकिन यहां से कीमतें लगातार बढ़ती गईं और 56,191 रुपये तक पहुंच गईं।