निगम एन्क्रोचमेंट करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) को अब एक जगह शिफ्ट करेगी। आयुक्त आर के सिंह ने बताया कि निगम द्वारा शहर के हर एक सैक्टर में रेहड़ी – फड़ी वालों को एक ही जगह पर स्थान उपलब्ध करवाने के लिये युद्ध स्तर पर कारवाई कर रही है। पंचकूला में स्ट्रीट वेंडर्स की बड़ी समस्या है। सेक्टरों में हर तरफ रेहड़ी-फड़ी वाले एन्क्रोचमेंट करते नज़र आते है। जिस कारण मार्किट में हर समय जाम लगा रहता है। खासतौर पर सेक्टर-20 की मार्किट, सेक्टर-7 और सेक्टर-9 की मार्किट।
उन्होनें बताया कि निगम द्वारा वैन्डरों को निगम की और से इन स्थानों पर हर सम्भव मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगीं । वैन्डरों को एक स्थान उपलब्ध होने से नागरिकों को भी खरीद फरोक्त करने की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी ।