Home » Others » फिजिकल कोर्ट शुरू न होने पर भूख-हड़ताल पर बैठे हाईकोर्ट में वकील

फिजिकल कोर्ट शुरू न होने पर भूख-हड़ताल पर बैठे हाईकोर्ट में वकील

  • पंजाब एडं हरियाणा हाई कोर्ट एडवोकेट ने फिजिकल हियरिंग के लिए शुरू की हंगर स्ट्राइक

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में फिजिकल कोर्ट के जरिए हियरिंग शुरू न होने के विरोध में एडवोकेट भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर बैठ गए है जिसमें लगभग 250 एडवोकेट शामिल हुए हैं। विंटर वॉकेशन के बाद सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में कामकाज शुरू हुआ और पहले ही दिन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य वकील भूख हड़ताल पर बैठ गए।

एसोसिएशन के सेक्रेटरी चंचल के सिंगला ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक करीब 250 वकील भूख हड़ताल में शामिल हुए। एडवोकेट्स ने हाथों में बैनर लेकर विरोध जताया

इसके अलावा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट क्लर्क बार एसोसिएशन भी भूख हड़ताल में शामिल हुआ। बार एसोसिएशन की तरफ से मांग की जा रही है कि हाईकोर्ट वर्चुअल हियरिंग के साथ ही केसेज की फिजिकल सुनवाई भी शुरू करे। जबकि हाईकोर्ट प्रशासन की तरफ से कहा जा चुका है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सभी अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू नहीं कर सकतें।

इधर, बार काउंसिल ने अगले सोमवार तक का समय दिया…

कोरोना के कारण पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की कोर्ट्स में अभी तक फिजिकल हियरिंग शुरू नहीं हुई है। इसको लेकर रविवार को पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने सभी एसोसिएशंस की एक मीटिंग बुलाई। मीटिंग में पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा समेत कई सीनियर एडवोकेट्स भी मौजूद थे।

काउंसिल ने फैसला किया कि अगर 11 जनवरी तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। बार काउंसिल ने एक्शन कमेटी बना दी है। ये कमेटी विरोध प्रदर्शन के बारे में फैसला लेगी। फैसला हुआ है कि पहले चीफ जस्टिस से मुलाकात की जाएगी और कोर्ट शुरू करवाने के लिए निवेदन किया जाएगा।

बार काउंसिल के चेयरमैन करणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण मार्च महीने में कोर्ट बंद हो गए थे। इसके बाद से कोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू नहीं हो सकी है। अभी केवल जरूरी मामलों में ऑनलाइन हियरिंग हो रही है। लेकिन इस प्रक्रिया से लोगों को सही तरीके से न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसलिए वकील चाहते हैं कि पहले की तरह कोर्ट में फिजिकल हियरिंग हो।