- नोर्थ जोन कल्चर सेंटर (NZCC) पटियाला का डायरेक्टर बनने की रेस में कई हस्तियां शामिल।
नोर्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला (NZCC) का डायरेक्टर बनने की रेस शुरू हो चुकी है। डायरेक्टर डा. सौभाग्य वर्धन का अगले माह यानि फरवरी 2021 में तीन साल का पीरियड पूरा हो रहा है। इसके बाद नए डायरेक्टर की तैनाती होगी। इस पद के लिए छह राज्यों से सेलीब्रीटी दौड़ में शामिल हो रहे है। लेकिन भारत सरकार के कल्चर मिनीस्ट्री द्वारा तय शर्तें परेशानी का कारण बन रही है।
उल्लेखनीय है कि नोर्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला का चंडीगढ़ में मनीमाजरा कलाग्राम (Kalagram) में कार्यालय है। यह सेंटर इंडिया की कल्चर मिनीस्ट्री के सहयोग से काम करता है। डायरेक्टर का कार्यकाल तीन साल का है, इसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है और मिनीस्ट्री चाहे तो किसी दूसरे की नियुक्ति भी कर सकता है।
डायरेक्टर बनने की योग्यता
नोर्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला का डायरेक्टर बनने के लिए आयु सीमा 62 साल या उससे कम होनी चाहिए, क्योंकि 65 साल की उम्र में रिटायरमेंट होगी। आवेदकों के लिए मुश्किल है कि उनकी उम्र 65 को पार कर चुकी है। इसके साथ ही दूसरी शर्त म्यूजिक विषय में डिप्लोमा, डिग्री या फिर मास्टर कर डिग्री होनी जरूरी है। जिनके पास म्यूजिक विषय के डिप्लोमा, डिग्री या मास्टर कर डिग्री है वह सरकारी स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत है जो कि खुद की रेगुलर नौकरी को छोडऩा नहीं चाहते। ऐसे में कई लोगों का डायरेक्टर बनने का सपना धरे का धरा रह रहा है।
अन्य सेंटर में डायरेक्टर के पद की हालत खस्ता
भारत सरकार के कल्चर मिनीस्ट्री ने पूरे भारत में छह सेंटरों का निर्माण किया है। इसमें साउथ जोन कल्चर सेंटर, साउथ सेंट्रल जोन कल्चर सेंटर, इस्टर्न जोन कल्चर सेंटर, वेस्ट जोनल कल्चर सेंटर, नोर्थ सेंट्रल जोन कल्चर सेंटर और नोर्थ ईस्ट जोन कल्चर सेंटर शामिल है। जबकि तीन की हालत खस्ता चल रही है। साउथ सेंट्रल जोन कल्चर सेंटर पर डायरेक्टर के लिए कई बार एडवरटाइजमेंट हो चुकी है। लेकिन दावेदार नहीं मिला है
नोर्थ ईस्ट कल्चर सेंटर की बात करें तो उसके लिए भी दो बार आवेदन मांगे जा चुके है लेकिन कोई भी योग्य आवेदक नहीं मिल रहा है।
पंजाब, हरियाणा सहित छह राज्यों की संस्कृति पर करते है काम
नोर्थ जोन कल्चर सेंटर (North Zone Cultural Center) पटियाला पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, राजस्थान और सिटी ब्यूटीफुल, उत्तराखंड की संस्कृति पर काम करता है। इसके लिए फंडिग भारत सरकार का कल्चर मिनीस्ट्री करता है। कोरोना काल में भी सेंटर आनलाइन कार्यक्रम करवाकर कलाकारों को मानदेय दे रहे है।
In Pic: Saubhagya Wardhan present NZCC director