Kangra | सडक़ हादसे में मौत हो जाने के बाद भी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला कांगड़ा (Kangra) के गांव जोगीपुर का 26 वर्षीय पंकज (Pankaj) के आर्गेन डोनेट होकर तीन लोगों को नई जिंदगी दे रहे हैं और यही बात पंकज के मम्मी डैडी के लिए फखर की है कि उनका पंकज अब भी तीन लोगों में जिंदा है। पंकज 28 दिसंबर की रात को सडक़ हादसे में गंभीर घायल हो गया था।
हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने दोस्त की बाइक पर कहीं जा रहा था कि अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पंकज के सिर पर गहरी चोटें आई। दुर्घटना वाली रात पहले मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक थी। इसके चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था।
लेकिन 30 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट के चलते पीजीआई (PGI) में मौत हो गई। पीजीआई के डाक्टरों ने मृतक पंकज के पिता जोगिदर कुमार से संपर्क कर आर्गेन डोनेशन (Organ Donation) की बात की। इस पर मृतक के पिता जोगिदर कुमार ने अपने बेटे के अंगदान कर जिंदगी और मौत से जूझ रहे तीन लोगों की जिंदगी बचाने का फैसला लिया।
मृत पंकज के पिता जोगिदर कुमार ने बताया कि उनके बेटे की मार्च महीने में शादी होनी थी। घर पर सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन पंकज के इस तरह चले जाने से सब कुछ खत्म हो गया। पंकज के अंगदान से अब तीन लोगों को मिला नया जीवन।
पीजीआई ने एक मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) कर और दो मरीजों को कोर्निया देकर उनकी आंखों को नई रोशनी दी है।