सवा साल के बाद एक बार फिर से चंडीगढ़ से हिसार (Chandigarh to Hissar) के बिच हेली सर्विस (Helicopter Service) शुरू होने जा रही है। पहले चरण में हिसार एयरपोर्ट से हिमाचल के धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सर्विस फरवरी में शुरू होगी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट से हिसार के लिए हेली टैक्सी सर्विस शुरू करने की सभी र्फामेलटी पूरी की जा रही हैं।
फरवरी महीन के पहले सप्ताह में हिसार से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए हेली टैक्सी सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। दूसरे चरण में हिसार से चंडीगढ़ के साथ चार अन्य जगहों के लिए भी हवाई यात्रा अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
हवाई यात्रा हिसार से चंडीगढ़, जम्मू, देहरादून और जयपुर शहरों के लिए शुरू होगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में फ्लाईट्स शुरू करने के लिए केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि साल- 2020 में हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए लेकिन आम जनता के लिए एक बार भी हवाई सेवाएं शुरू नहीं हुईं थी।
अप्रैल में फिर शुरू होगी फ्लाइट, 1500 होगा किराया
चंडीगढ़ से हिसार हेली सर्विस सवा साल पहले बंद कर दी गई थी, उसे अब दोबारा अप्रैल के पहले माह में शुरू किया जा सकता है। विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा है कि नाइट लैंडिंग सुविधा न होने के कारण धुंध में भी फ्लाइट्स का उतरना आसान नहीं था। इसलिए सेवाएं बंद की गई थीं।
तीन सीटों की हेली टैक्सी में किराया सिर्फ 2500 रुपये
गगल (कांगड़ा) एयरपोर्ट से हिसार के लिए चलने वाली हेली टैक्सी में तीन ट्रैवलर्स के बैठने के लिए जगह होगी। कंपनी के निदेशक वरुण सुहाग ने बताया कि एक यात्री से किराया 2500 रुपये लिए जाएगा। यह उड़ान शुरू होने से हिसार से धर्मशाला व आसपास की यात्रा करने वाले लोगों को फायदा होगा और उनका समय भी बचेगा।