Home » Uncategorized » डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने चार घंटे मचाया दंगा, चार लोगों की मौके पर मौत

डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने चार घंटे मचाया दंगा, चार लोगों की मौके पर मौत

  • अमेरिकी लोकतंत्र शर्मसार, 200 साल में पहली बार संसद में तोडफोड़, चार की मौत

अमेरिका में वोटिंग के 64 दिन बाद जब अमेरिकी संसद बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने जुटी तो अमेरिकी लोकतंत्र शर्मसार हो गया। रिपब्लिकन पार्टी के डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने संसद में घुसकर तोडफ़ोड़ और हिंसा शुरू कर दी। सीएनएन के मुताबिक, अब तक संसद के बाहर और अंदर हिंसा में चार लोग मारे गए।

एफबीआई ने दंगाइयों को खदेडऩे की कोशिश की है। कई घंटे बाद संसद की कार्यवाही फिर शुरू हुई और यह अब भी जारी है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा- हम बिना डरे अपना काम जारी रखेंगे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि अब बाइडेन की जीत की औपचारिक घोषणा कब होगी। यहां हम आपको इस घटना की जानकारी जुटा रहे हैं।

क्या है पुरा मामला

3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर चुनाव हुआ। बाइडेन को 306 और ट्रम्प को 232 वोट मिले। जिसके बावजूद ट्रम्प ने हार नहीं स्वीकारी। उन्होनें आरोप लगाया था कि वोटिंग के दौरान और फिर काउंटिंग में धांधली हुई है। कई राज्यों में केस दर्ज कराए गए। लेकिन ज्यादातर मामलों में ट्रम्प समर्थकों की अपील खारिज हो गई। दो मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिकाएं खारिज कर दीं। चुनाव प्रचार के दौरान और बाद में ट्रम्प इशारों में हिंसा की धमकी देते रहे हैं। बुधवार को हुई हिंसा ने साबित कर दिया कि सुरक्षा एजेंसियां ट्रम्प समर्थकों के प्लान को समझने में नाकाम रहीं।

फिक्रमंद हुए पीएम मोदी

अमेरिका में हिंसा पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की। मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- वॉशिंगटन डीसी में हुई हिंसा और दंगा-फसाद से मैं चिंतित हूं। सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण और तय प्रक्रिया के मुताबिक होनी चाहिए। लोकतांत्रिक तरीकों पर गैरकानूनी प्रदर्शनों का असर नहीं पडऩा चाहिए।

आर्मी के स्पेशल गार्ड्स तैनात

घटना के बाद डीसी में मौजूद यूएस आर्मी की स्पेशल पुलिस यूनिट ने महज 20 मिनट में मोर्चा संभाल लिया और दंगाइयों को खदेड़ा गया है। कुल मिलाकर 1100 स्पेशल गार्ड्स अब भी कैपिटल हिल के बाहर और अंदर चौकस हो गए हैं। राजधानी में फिलहाल कर्फ्यू लगाया गया है।

सोशल मीडिया ने ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड किया

वॉशिंगटन में हिंसा के बीच फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो हटा दिया है। इस वीडियो में ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित करते दिख रहे हैं। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि ऐसा करने से हिंसा में कमी लाने में मदद मिलेगी। वहीं, ट्विटर ने भी ट्रम्प का अकाउंट सस्पेंड कर दिया।