Home » Videos » शिमला घुमने निकले टूरिस्टों को चेतावनी के बाद भी मौजमस्ती पड़ी मंहगी

शिमला घुमने निकले टूरिस्टों को चेतावनी के बाद भी मौजमस्ती पड़ी मंहगी

हिमाचल में शिमला के नारकंडा में टूरिस्टों की कार रोड पर स्किड होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में रोहतक के गांव रूडक़ी निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों हैंडबाल के नेशनल प्लेयर बताये जा रहे है। मरने वालों की पहचान 25 साल के आशीष और 28 साल के नवीन के रूप में हुई है।

बता दें कि हिमाचल में बारिश और बर्फबारी को देखने के लिए टूरिस्टों की संख्या बढ़ती जा रही है। टूरिस्टों को पहले भी चेतावनी दी है कि ज्यादा हाईट वाले स्थानों पर न जाएं, लेकिन जोशिले लोग इस चेतावनी को अनदेखा कर रहे हैं। जिसके गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ शिमला के नारकंडा में देखने को मिला।

हरियाणा और यूपी से नेशनल प्लेयर्स ने इस चेतावनी को अनदेखा किया और अपनी जान गंवा दी। मंगलवार शाम को नारकंडा में हाटू रोड पर बर्फ के चलते इनकी गाड़ी स्किड होकर सडक़ से 300 मीटर नीचे जा गिरी। कार में 4 युवक सवार थे, इनमें दो की मौत मौके पर ही हो गई।

डीएसपी रामपुर, चंद्र शेखर ने बताया कि नारकंडा पुलिस चौकी को शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की होंडा कार शिलीकांडली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसमें दो शव को बरामद किया गया है और दो युवकों को रेसक्यू किया गया। घायलों को तुरंत कुमारसेन अस्पताल पहुंचाया गया,उन्हें फर्स्ट ऐड देने के बाद डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला भेजा।