Home » Videos » पंचकूला पुलिस लाइन में खड़ी है 600 इन्नोवा क्रिस्टा

पंचकूला पुलिस लाइन में खड़ी है 600 इन्नोवा क्रिस्टा

  • पंचकूला में वूमेंस- गल्र्ज़ के लिए इमरजेंसी 112 हेल्पलाईन सेवा 26 जनवरी से शुरू

इमरजेंसी के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाले टोल-फ्री डायल नंबर 112 करने पर अब अब जल्द ही हरियाणा पुलिस के थानों से कार आपकी सेवा में तुरंत पहुंच जाएंगी। जिसके लिए कवायद तेज हो गई है। डीसीपी मनोज यादव (DSP Manoj Yadav) ने एक मीडिया को इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 26 जनवरी से ही इमरजेंसी रेस्पांस स्पोर्ट सर्विस (Emergency Response Support Service) के तहत पूरे देश में एक ही इमरजेंसी नंबर 112 (Emergency Number 112) लागू होगा।

जैसे अमेरिका में 911 है। वैसे ही भारत में 112 नंबर होगा। इस नंबर की हरियाणा में शुरूआत पंचकूला और गुडग़ांव से 26 जनवरी से की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी जिलों में इसकी शुरूआत कर दी जाएगी और इसे प्रदेश के सभी जिलों में 31 मार्च तक लागू करने की योजना है। दरअसल, इन कारों को थानों में भेजने से पहले पंचकूला में करीब 5000 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है।

अब इन्हें थानों में भेजने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बताया जा रहा है कि 600 इन्नोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) कारों का काफिला पंचकूला पुलिस लाईन (Panchkula Police Line) में पार्क किया गया है। अब लॉट वाईज राज्य के थानों में भेजा जाएगा। इनमें 28 इनोवा क्रिस्टा कारें अंबाला पुलिस को भेजी जाएगी।

दरअसल, पंचकूला में ही इन कारों का कंट्रोल रूम बनेगा। इसके बाद अन्य कारों को राज्य के थानों में भेजा जाएगा। आप को बता दें यदि बीच रास्ते में अगर कोई इमरजेंसी कंडीशन बन जाती है तो आप मदद के लिए 112 डायल कर अपनी सही लोकेशन बतानी होगी, तभी कार मदद के लिए पहुंच जाएगी और आपको सुरक्षित घर छोड़ आएगी। कंट्रोल रूम पंचकूला होगा और यह फैसिलटी गल्र्ज और वूमेंस को 24 घंटे मिलेगी।

अंबाला पुलिस को मिलेंगी 28 कारें

अंबाला पुलिस विभाग के एमटीओ राजकुमार ने बताया कि यहां 28 कारों का बेडा होगा। पंचकूला में हमारें कर्मचारियों की ट्रेनिंग खत्म हो चुकी है। पहले फेज में 28 कारों की संख्या बढ़ाई जा सकती हैं।