- छत पर डांस, म्यूजिक के साथ सुखना लेक में चलेगी पार्टी बोट, एडवांस बुकिंग।
अब यूटी प्रशासन द्वारा सुखना लेक (Sukhna Lake) में पार्टी बोट चलाने चलने जा रहा है जिसकी छत पर म्यूजिक के साथ पार्टी इंज्वॉय की जा सकेगी। जिसमें ज्यादा से ज्यादा गेस्ट को बिठाया जा सकेगा। प्रशासन ने अब योग्य एजेंसियों से टेंडरिंग शुरू की है।
चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एडं टूरिज्म डेवेलपमेंट कापोरेशन लिमिटेड (CITCO) के एक अधिकारी ने बताया कि टूरिज्म एक्टीविटी को बढ़ावा देने के लिए वह सुखना लेक में स्पेशल बोट (Cruise party boat in Sukhna Lake) चलाने जा रहे हैं। इसमें म्यूजिक के साथ बोट की छत पर पार्टी कर सकेंगे। इसमें सिटिंग केपेस्टिी भी अधिक होगी। इसमें पार्टी के लिए लोगों को पहले बुकिंग करानी होगी।
जानकारी के अनुसार रेवेन्यू शेयर आधार (कंपनी व प्रशासन में तय शर्तों के अनुसार आय बंटने की प्रक्रिया) पर छह साल के लिए लेक पर पार्टी बोट को चलाया जाएगा। 28 जनवरी तक टेंडरिंग की इच्छुक एजेंसियां अप्लाई कर सकती हैं। पहले डिपार्टमेंट ने 40 सीटर बोट चलाने का फैसला लिया था। पिछले साल बोट के लिए टेंडर जारी भी किया था, दो कंपनियों ने अप्लाई भी किया था, लेकिन अधिक बोली लगाने वाली कंपनी ने काम करने से मना कर दिया था। गौरतलब है कि कई अन्य शहरों में भी इस तरह की बोट चलाई गई है। लोग जन्मदिन व अन्य कार्यक्रमों के लिए इस विशेष बोट स्पेशल पार्टी बोट बुक करते हैं।
सेक्टर-42 की न्यू लेक में पैडल बोट चलाने के लिए टेंडर
सेक्टर-42 की न्यू लेक पर भी बोटिंग शुरू की जाएंगी। इसके लिए एजेंसियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया हैं। इससे पहले सिर्फ पैडल बोट चलाने के लिए कंपनियों से टेंडर निकाला गया था, लेकिन सिर्फ एक ही कंपनी ने टेंडर भरा था। यही कारण है कि अब टेंडर की जगह विभाग ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया है। इसमें बोटिंग के अलावा वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज, लाइट व साउंड शो आदि शामिल है। इससे पहले सिटको ने दो व चार सीटर पैडल बोट चलाने के लिए टेंडर जारी की था, जिसे रेवेन्यू शेयर के आधार पर चलाया जाना था।
Note: Picture is just for representative purpose.