- पंचकूला मर्डर केस में सीसीटीवी फुटेज बनेगी अहम कढ़ी, जल्द आरोपी नपेगें
पंचकूला के सेक्टर-9 की मेन मार्केट के सामने पैदल अपने घर जा रहे युवक से लूट करने और मर्डर के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने अभी तक इलाके के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। केस की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीमों को भी लगाया गया है। जिसके बाद ही पहले सेक्टर-8, 9 के लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया।
कैसे हुआ था पंचकूला में धीरज का मर्डर
मनीमाजरा निवासी धीरज सेक्टर-11 मार्केट की दुकान में काम करता था। शनिवार जब वह काम निपटा कर पैदल ही अपने घर जा रहा था तो सेक्टर-9 मार्केट (sector-9 market Panchkula) के पास दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने चार हजार रुपए लूट लिए। लुटेरे जेब से मोबाइल निकालने लगे तो युवक ने विरोध किया इससे गुस्साए लुटेरों ने धीरज पर चाकू से वार किए। किसी तरह युवक मौके से भागकर एक घर तक पहुंचा, लेकिन बाहर गिर गया। लहुलूहान हालत में घर के बाहर गिरे युवक को सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे फौरन पीजीआई रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सारी घटना रात शनिवार करीब 10 बजे की है। गौर हो कि जान बचाने के लिए वह सेक्टर-9 के मकान नंबर 265 पी के बाहर भाग कर पहुंचा और गिर गया। फिर उसे जैसे तैसे सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचा गया। मरने से पहले यानि जब धीरज को पीजीआई लाया जा रहा था तब रास्ते में अपने बड़े भाई बलविंदर को हमले को लेकर सारी बात बताई। पुलिस ने बलविंदर के बयान पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।