Home » Others » कोरोना वैक्सीन पहुंची चंडीगढ़, एयरपोर्ट पर इंतज़ार करती GMCH-16 की वैन

कोरोना वैक्सीन पहुंची चंडीगढ़, एयरपोर्ट पर इंतज़ार करती GMCH-16 की वैन

  • वैक्सीन लेने के लिए टाईट सिक्युरिटी के GMCH-16 की टीम पहुंची एयरपोर्ट।

कोरोना के खिलाफ तैयार हुई वैक्सीन को लेकर आने वाली फ्लाइट चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। वहीं से वैक्सीन को लेकर वैन सेक्टर 16 के अस्पताल में स्टोर किया जाएगा। फ्लाइट की अगवानी के लिए वैक्सीन वैन लेकर अफसर सहित हेल्थ टीम एयरपोर्ट के लिए सुबह सात बजे ही रवाना हो गई थी।

GMCH-16 में इस स्टोर में रखी जाएगी वैक्सीन

शहर में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने को लेकर वैक्सीन की दवा दोपहर के आसपास पहुंचने वाली है। सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल के स्टोर करने के बाद 16 जनवरी को शहर में बनाए गए 9 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।

16 जनवरी को ही सबसे पहले हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। प्रशासन की ओर से हेल्थ वर्करों के नामों की फाईनल लिस्ट केंद्र सरकार को भेज दी हैं, वहां से ही नामों को भेजा जाएगा कि सबसे पहले किसे वैक्सीन की डोज दी जाएगी। वैक्सीनेशन शुरू होने से एक दिन पहले ही वॉलिंटियर को एसएमएस के जरिए सेंटर आने की सूचना दी जाएगी और जिस सेंटर का पता चलेगा। टाइमिंग की जानकारी भी मैसेज पर दी जाएगी।

CCTV कैमरे से निगरानी

सेक्टर-16 के अस्पताल में जिस स्टोर में वैक्सीन को रखा जाएगा वहां पर प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सिक्योरिटी भी लगाई है । किसी को भी जाने की पूरी तरह से मनाही है। वहां पर केवल स्टोर इंचार्ज के अलावा गिने चुने अधिकारी ही पहुंच सकेंगे।

वैन वैक्सीन लेने के लिए एयर पोर्ट रवाना

सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल से अधिकारियों की टीम वैक्सीन लेने के लिए सुबह सात बजे ही निकल चुकी है। अब एयर पोर्ट पर दिल्ली से जैसे ही फ्लाइट आएगी तो वहां से वैक्सीन लेकर वैन सीधे स्टोर में पहुँचाई जाएगी ताकि पूरी सुरक्षा के जरिए उसे रखा जाएगा।