Home » Uncategorized » किसानों को दी सुप्रीम कोर्ट ने खुशखबर, नए कृषि कानून पर लगाई रोक

किसानों को दी सुप्रीम कोर्ट ने खुशखबर, नए कृषि कानून पर लगाई रोक

  • नए कृषि कानूनों को लागू करने पर आज सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, बनाई कमेटी।

नए कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को सुबह सुनवाई की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की केंद्र सरकार की अर्जी पर किसान संगठनों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। इस मसले पर सोमवार को सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी का गठन

सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों के अमल पर रोक लगाते हुए आज इस मसले को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें कुल चार लोग शामिल होंगे। कमेटी में भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, कृषि विशेषज्ञ अशोक गुलाटी के साथ शेतकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल धनवत शामिल किए गए हैं

लास्ट नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं किसान

किसान ने केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने 26 नवंबर से इन कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और दिल्ली बार्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।