- चंडीगढ़ शहर की कुड़ी ने बिखेरे अपनी ब्यूटी के जलवे, दो टाईटल किए अपने नाम
चंडीगढ़ के एमसीएम कालेज (MCM College) की एक्स स्टूडेंट पूजा ब्रह्मभट्ट (Pooja Brahmbhatt) ने किंगडम आफ ड्रीम्स, गुरुग्राम में हुए ब्यूटी पेजेंट डीयाडेम मिस इण्डिया एंड मिसज इंडिया लिगेसी-2020 (Diadem Miss India Body Beautiful 2020) में दो टाइटल जीतकर शहर को गौरवान्वित किया है। पूजा ने मिस इंडिया बाडी ब्यूटीफुल और मिस इंडिया मोस्ट फोटोजेनिक टाइटल अपने नाम किए।
पूजा ने एक मीडिया को बताया कि स्टेट लेवल की बैडमिंटन और नेशनल लेवल पर बेसबाल और साफ्टबाल प्लेयर भी हैं। एक हादसे में गंभीर घायल होने के कारण उन्हें ढाई साल तक इलाज कराना पड़ा, उसके बाद लाकडाउन में मुंबई में अकेले रही, फिर भी वह धैर्य व साहस के साथ अपने सपने पूरे करने में जुटी रहीं।
View this post on Instagram
पूजा ने आगे बताया कि वह एमसीएम कालेज में पढ़ाई के अलावा जैसे पेंटिंग, लेखन, साज-सज्जा और टैटू बनाना इत्यादि गतिविधियों में व्यस्त रहती थी, उसने शुरू से ही एक्टिंग के क्षेत्र में जाने का सपना देखा था। स्टेज पर चलना अच्छा लगता था, वह थियेटर भी करती थी, 19 की उम्र में एक फिल्म मिल गई – जिसका नाम मिट्टी ना फरोल जोगिया था। उसके बाद एडर्वटाईजमेंट, सांग्स और शार्ट मुविज में करती रही। तभी एक कार दुर्घटना ने मेरे सपनों पर पानी फेर दिया और मैं ढाई साल तक अस्पतालों के चक्कर लगाती रही।
View this post on Instagram
अब ठीक हो गई हूं लेकिन दवाइयों के कारण वैट बढ़ गया था। इसलिए मुंबई जाकर मुविज, सीरियल, सांग्स और शार्ट मुविज में असिस्टेंट की भूमिका में काम करती रहीं। तब एक हिंदी फिल्म में सेकेंड लीड का आफर मिल गया।
पूजा ने बताया कि वह एक एनजीओ बनाकर बुजुर्गों, अनाथ बच्चों की सेवा और बुर्जुगों को शिक्षा दिलाने की दिशा में काम करना चाहती हूं। मेरे माता-पिता मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं, जिन्होंने हमेशा मुझे स्पोर्ट किया है और हौसला बढ़ाया है।