- मिलिए इंटिरियर डिजाइनर्स तनिका बंसल से, जानें लोहड़ी मनाने के नए आयडिया।
हरियाणा के पंचकूला में रहने वाली तनिका बंसल (Tanika Bansal) लोहड़ी को इको-फ्रेंडली (Eco-friendly Lohri) मनाने को लेकर लोगों में अवेयरनेस ला रही है। उसने लोगो से घी, मक्खन और मोम से आग जलाकर लोहड़ी मनाने की अपील की हैं। जो लीक से काफी हटकर है। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए तनिका बंसल ने एक अलग तरह से आग जलाकर लोहड़ी मनाने का संदेश दिया हैं।
तनिका ने बताया कि उसे नेचर और पेड़ों से बहुत प्यार है और उसने सोचा कि हर साल लोग लोहड़ी मनाने के लिए सैकडों पेडों पर कुल्हाड़ी चलाकर काट देते है। उन्होंने लोगों को इस बार कुछ नई तरह से हमारे पुराने त्यौहार को मनाने की अपील की है । पंचकूला समाचार को बताते हुए तनिका ने बताया की लकड़ी जलाकर पेड पौधों को बर्बाद करने से अच्छा है कि हम इको-फ्रेंडली लोहड़ी मनाएं जिससे प्रदूषण भी कम होगा।
उन्होंने बताया कि आज की जनरेशन और आने वाली जनरेशन के लिए कुछ ऐसा करें कि हमारी नेचर को संभाला जा सकें। पेशे से इंटिरियर डिजाइनर्स ने बताया कि उसने फार्मर मार्केट में स्टॉल लगाकर लोगों के साथ अपने प्रॉडक्ट शेयर किए थे। अब आनलाईन से अपने प्रॉडक्ट को सेल कर रही हैं। उसके प्रॉडक्ट की कीमत 400 से शुरू होती हैं। मुझे मेरी उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस मिला हैं और मैं इसे लेकर खुश भी हूं।
हमने आज लोगों को छोटी से लोहड़ी मनाने के लिए कोशिश की गई हैं। जिसमें तिल डाले गए हैं। ताकि लोग रात के समय आग जलाकर मात्था टेक सके। बॉय की शेप में डॉल बनाकर ढ़ोल पहनाया गया है और गर्ल को पंजाबी फुलकारी पहनाई गई है और उसके हाथ में तिल की पोटली है जिसमें बीज रखे गए है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पेड उगा सकें।
गौर हो कि तनिका बंसल ने दिवाली पर बीजों को इकटठा करके प्रॉडक्ट बनाए थे जिसमें दीप से लेकर पटाखें भी इको फ्रैंडली थे।