Home » Others » बेटे के दोस्त बनकर आए युवकों ने पिताजी को ठगा

बेटे के दोस्त बनकर आए युवकों ने पिताजी को ठगा

  • अंकल आपके बेटे के दोस्त है पैसे चाहिए, फौरन लौटा देगे कहकर ठगे हजारों रूपए।

82 वर्षीय बुजुर्ग पिता से बेटे का दोस्त बनकर आए जालसाजों ने मदद के नाम पर 30 हजार नगदी और सोने का कड़ा ठग लिया। सेक्टर-33 निवासी गुरनाम सिंह गिल की शिकायत के आधार पर सेक्टर-34 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दिल्ली नंबर की कार पर लगी अधूरी डिटेल्स के साथ तलाश में जूटी है।

सेक्टर-33 निवासी गुरनाम सिंह गिल ने बताया कि उनका बेटा घर से बाहर किसी काम से गया था। वह घर में बैठे थे कि अचानक दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार से आए दो युवकों ने घर बताया कि वे मेरे बेटे के दोस्त है। उन्हें पैसे की तुरंत जरूरत है और उनके बेटे ने कहा कि घर जाकर आपसे पैसा ले ले। उनकी बात सुनकर बुजुर्ग गुरनाम सिंह ने उन्हें पांच हजार रुपये निकाल कर दिए।

लेकिन जालसाजों ने कहा कि इतने पैसे में उनका काम नहीं हो पाएगा। इस पर गुरनाम सिंह ने उन्हें अलमारी से 30 हजार कैश दे दिया और सोने का कड़ा भी मिन्नतें कर ले लिया और कहा कि आपके बेटे को पैसे जल्द ही वापस कर देगे।

बाहर बेटे से मिले तो बोले…आपके पिता को देखने आए थे

शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों जब बाहर निकले तो उस समय उनके बेटे से मिल गए। बेटे के पूछने पर उन्होंने बताया कि वे आपके बुजुर्ग पिता को देखने और हालचाल जानने आए थे। मुलाकात होने के बाद वापस जा रहे है। लेकिन घर में जाने के बाद पिता ने बताया कि बेटा तुम्हारे दोस्तों को पैसा और एक सोने का कड़ा दे दिया है। इस पर हैरान होकर बेटे ने कहा कि वे तो आपक ी जान पहचान के हैं और उसके दोस्त नहीं हैे। जबतक सारी बात का पता चलता तब तक दोनों युवक अपनी दिल्ली नंबर की कार में बैठकर फरार हो चुके थे।