Home » Others » गुल पनाग ने केंद्र सरकार की किसान बिल पर कमेटी पर कही यह बात।

गुल पनाग ने केंद्र सरकार की किसान बिल पर कमेटी पर कही यह बात।

  • किसानों की यह लड़ाई बहुत दूर तक चलेगी- गुल पनाग।

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 प्लाजा में लोहड़ी मनाने के अवसर पर गीतों और नाटकों के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार के तीन किसान बिलों का विरोध किया गया व उनकी कापियों को जला कर लोहड़ी मनाई गई। इस मौके पर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) भी मौजूद थीं।

गुल पनाग ने मीडिया को इंटरव्यू के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जो चार मैंबर्स की कमेटी बनाई है, उसमें सभी वे लोग हैं जो इन किसान बिलों का समर्थन करते हैं। इसलिए किसानों को ऐसी कमेटी पर भरोसा नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि ये लड़ाई बहुत लंबी चलेगी, इसलिए सभी को एक साथ मिलकर आगे बढऩा चाहिए। गुल पनाग बोलीं कि यह सिर्फ इसी कानून की बात नहीं है। आनेवाले समय में बनने वाले सभी कानूनों का भी विरोध करने के लिए सब को तैयार रहना चाहिए।