- खौफनाक वारदात में भाई ही निकला अपने भाई के मर्डर का आरोपी।
खाने में नमक नहीं डाला तो शराब के नशे में ही बड़े भाई ने छोटे भाई के पेट व छाती पर चाकू मारकर कत्ल कर दिया। जिसके बाद लूट की कहानी बनाकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। अस्पताल में घायल भाई की मौत हुई तो कत्ल का केस भी बड़े भाई के बयान पर दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो हत्यारे भाई की पोल धीरे धीरे खुलती गई और पुलिस ने सारा माजरा जान कर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के लिए इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस को पहले दर्ज कराई थी लूट की शिकायत
जालंधर के फिल्लौर के डीएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि हौजरी का कारोबार करने वाले जैमी अरोड़ा ने बताया कि लूट की नियत से दोनों भाईयों पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया है जिसमें लक्की को घायल हालत में अस्पताल भर्ती करवाया था लेकिन कुछ दिन बाद लक्की अरोड़ा की लुधियाना के अस्पताल में मौत हो गई थी था। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की। पुलिस ने लूटपाट वाले स्थान पर लोगों से पूछताछ की तो सभी ने ऐसी घटना से अनभिज्ञता जताई। घटनास्थल से खून के निशान भी नहीं मिले थे, न ही किसी ने चीख सुनाई दी थी। इसके बाद पुलिस को परिवार पर शक हुआ। दोनों भाइयों की फोन लोकेशन भी घर पर ही पाई गई, जबकि जैमी के अनुसार वो लुधियाना में अपनी होजरी की दुकान बंद करके आ रहे थे। इस दौरान नूरमहल रोड पर लुटेरों ने वारदात की थी बस यहीं से शक के दायरे में जिम्मी आ गया।
पुलिस की पुछताछ में यूं बताया सच
जैमी ने बताया कि उसने लक्की को रोटी में नमक डालने को कहा था। उस वक्त दोनों भाईयों ने शराब भी पी रखी थी। लक्की रोटी में नमक डालना भूल गया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें जैमी ने तैश में आकर चाकू से भाई पर हमला कर दिया। चाकू से एक वार उसके पेट पर व दूसरा दिल करीब छाती पर किया। जिससे उसकी मौत हो गई।
लूट की कहानी के बाद किया याददाश्त खोने का ड्रामा
भाई को चाकू मारकर हत्या करनेे के बाद जैमी ने न सिर्फ पहले लूट की कहानी बताई बल्कि अपनी याददाश्त खोने का नाटक भी किया। इलाके के लोग भी इसे लूट की घटना समझकर भाईयों के हक में आ गए थे लेकिन अब कत्ल करने वाला भाई ही असली आरोपी निकला।