Home » Videos » पंचकूला में प्रीपेड मीटर सिस्टम सर्विस शुरू, अप्रैल तक टारगेट

पंचकूला में प्रीपेड मीटर सिस्टम सर्विस शुरू, अप्रैल तक टारगेट

  • पंचकूला में अब मोबाइल रिचार्ज की तरह बिजली रिचार्ज की सुविधा

पंचकूला में अब मोबाइल रिचार्ज की तरह बिजली रिचार्ज की सुविधा मिलने जा रही है। बिजली निगम की ओर से स्मार्ट मीटर सिस्टम (smart meter system) शुरू कर दिया गया है। फिलहाल शुरुआती दौर में 20 बिजली उपभोक्ताओं ने घरों में पोस्ट पेड से प्रीपेड मीटर सिस्टम शुरू करवाया है। जिसमें सेक्टर-20, 21, 25 व 26 के घरों में यह सुविधा शुरू की गई है।

यह सेवा अब करनाल, गुरुग्राम, पंचकूला, पानीपत और फरीदाबाद आदि शहरों के 26 नवंबर, 2020 से प्रीपेड बिलिंग की सुविधा भी शुरू की गई है। प्री-पेड कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को किसी भी सिक्योरिटी जमा नहीं करवानी पड़ेगी। मीटर रीडिंग का झंझट भी खत्म होगा। उपभोक्ता मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं जिसके लिए प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से UHBVN स्मार्ट मीटर और DHBVN स्मार्ट मीटर मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रीपेड मीटर सिस्टम के लिए स्मार्ट मीटर लगाना जरूरी

बता दें कि पंचकूला में करीब सवा लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। अभी तक बिजली निगम की ओर से शहर के करीब 30 से 32 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं। वहीं बिजली निगम की ओर से पहली अप्रैल के शुरू होने तक सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट रखा गया है। उसके बाद ही जिले में प्रीपेड मीटर सिस्टम घरों में लगवाने शुरू किए जाएगें

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए से स्मार्ट मीटर एप डाउनलोड करना होगा। एप में पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ऑप्शन होगें। इसी एप में ही उपभोक्ता अपनी इच्छा से प्रीपेड मीटर सिस्टम सर्विस शुरू करने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकेंगे। रिक्वेस्ट डालने के बाद उपभोक्ता को बेलेंस बिल जमा करवाना होगा। बिल जमा करवाने के 3 से 5 दिन के अंदर प्रीपेड मीटर सिस्टम सर्विस को बिजली निगम बहाल करेगा। शनिवार व रविवार को पैसा खत्म होने पर बिजली का कनेक्शन नहीं कटेगा लेकिन सोमवार को रिचार्ज नहीं करने पर कनेक्शन कटेगा

एसएमएस अलर्ट भेजेगा

मोबाइल रिचार्ज की तरह बिजली रिचार्ज की सुविधा मिलेगी। बिजली खाते में एक बार रिचार्ज करवाने के बाद 70 फीसदी पैसा खर्च होते ही उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा। 20 और 10 प्रतिशत बेलेंस रहने पर उपभोक्ता को मैसेज भेजा जाएगा। फिर भी अगर खाते में पैसा नहीं डलवाता है तो खाते में पैसा खत्म होते ही उसका बिजली बंद हो जाएगी।