- पंचकूला के सेक्टर-5 में बनेगी एक मल्टी नेशनल कंपनी की बिल्डिंग
पंचकूला के सेक्टर-5 में शालीमार मॉल के पास एक आइकोनिक बिल्डिंग बनाई जाएगी। जो देश-विदेश की मल्टी नेशनल कंपनियों को यहां ऑफस खोलने और इन्वेस्टमेंट के लिए प्रेरित करेगी। एचएसवीपी के चेयरमैन और हरियाणा के सीएम ने बिल्डिंग को बनाने के लिए प्लानिंग तैयार करनी शुरू कर दी गई है। यह सेक्टर पूरी तरह से कमर्शियल है। ऐसे में इस सेक्टर की ओर उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
20 से 25 मंजिला होगी आइकोनिक बिल्डिंग
अभी तक हुई मीटिंग और सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग को 20 से 25 मंजिल तक बनाया जाना है। इसकी ऊंचाई को बाद में बढ़ाया और घटाया जा सकता है। एचएसवीपी के चीफ इंजीनियर्स की एक्सपर्ट्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सीएम ऑफिस से मुलाकात होनी है। बिल्डिंग के फ्लोर पर गर्वनमेंट्स डिपार्टमेंट्स, सेमी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, निजी कंपनियों, एजेंसी, मल्टी नेशनल कंपनी को लीज पर दिए जाएंगे।
बिल्डिंग के कुछ फ्लोर फॉरेन कंपनियों को देने की प्लानिंग है, ताकि वे यहां पर आकर इन्वेस्टमेंट कर सकें। पंचकूला को पहचान दिलवाने के लिए बिल्डिंग को खुद एचएसवीपी बनाएगा, इस पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं।
इसके बाद बाद इसे लीज पर देकर कमाई की जाएगी। बिल्डिंग के टॉप पर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट्स की प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए एक फॉरेन कंपनी से कांटेक्ट किया जा रहा है। इस काम के लिए अगले कुछ दिनों में एचएसवीपी की ओर एक कंपनी को हायर किया जाएगा। जो ये बताएगी कि किस टाइप की बिल्डिंग बनाई जाए।
पंचकूला में मल्टी लेवल पार्किंग…
बिल्डिंग में मल्टी लेवल पार्किंग के कॉन्सेप्ट पर काम किया जा रहा है। इसमें विदेशी मॉल की तर्ज पर पार्किंग जोन बनाया जाएगा। ताकि कम जगह पर ज्यादा गाडिय़ों को हाइड्रोलिक प्लेट फार्म पर पार्क किया जा सके। यहां पर कुछ फ्लोर को मार्केट की तर्ज पर बनाए जाने की प्लानिंग है।
इसमें शोरूम होंगे, जिन्हें मल्टीनेशल कंपनियों को दिया जाएगा ताकि उनके ब्रांड को बिल्डिंग में साइट दी जा सके। इस बिल्डिंग के बनने से पंचकूला को अलग पहचान मिलेगी। वहीं बिल्डिंग के लेकर प्लानिंग पंचकूला के साथ-साथ गुरूग्राम में भी जा रही है।