- GMADA बेचेगा पेट्रोल पंप, शोरूम, बूथ और कर्मशियल साईट 27 जनवरी से ऑक्शन
GMADA (ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी) अब न्यू चंडीगढ़, मुल्लांपुर (new Chandigarh, Mullapur) में रिहायशी प्लॉटों की स्कीम लांच करने के बाद अब कमर्शियल साइट्स नीलाम करने जा रहा है। गमाडा की ओर से 76 साइटों की ई-नीलामी (E-Auction) की जाएगी। जिसमें पेट्रोल पंप, पांच सितारा होटल और स्कूल साइट्स को नीलाम करेगा। यह नीलामी 27 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए आनलाइन बोली लगाई जाएगी। पेमेंट करने के लिए बकायदा योजना तैयार की गई है।
इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.puda.gov.in से जानकारी हासिल कर सकते है। गमाडा के अधिकारी ने बताया है कि 50 करोड़ से अधिक कीमत वाली साइट्स का कब्जा 25 फीसद भुगतान के बाद मिल जाएगा। वहीं, जो बेलेंस पेमेंट रहेगी उस पर लोगों को 9.5 फीसद सालाना ब्याज चुकाना होगा।
कौन कौन सी साईट रखी गई हैं?
GMADA की ओर से नीलामी
- 25 रेजींडेंशियल साइट, जिनका रिजर्व प्राइस 65.60 लाख (प्रति साइट)
- 32 कमर्शियल साइट – रिजर्व प्राइस 68.69 लाख (प्रति साइट)
- 27 बूथ और 5 एससीओ व एससीएफ,
- 9 इंडस्ट्रियल साइट – रिजर्व प्राइस 3.40 करोड़
- 6 चंक साइट – रिजर्व 15.80 करोड़ रुपये है, इनमें 2- होटल, 1- अस्पताल,1 -बिजनेस चंक साइट,1 -स्कूल साइट व 1 -इंस्टीटयूशनल साइट है
- 2 गु्रप हाउसिंग साइट्स, जिनका रिजर्व प्राइस 68.49 करोड़
- 1 पेट्रोल पंप साइट जिसका रिजर्व प्राइस 17.63 करोड़ रखा गया है