- जो बाइडन के शपथ के बाद झुमे बाजार, सेंसेक्स पहली बार 50,000 पार।
जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से ही भारतीय स्टॉक मार्केट में रौनक आ गई और एक नया इतिहास रचा गया हैं। वीरवार को सुबह बाजार खुलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज , बजाज फाइनेस , आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी से कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार निकल गया । पॉजिटिव ग्लोबल के रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई ।
निफ्टी में भी अच्छी बढ़त
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सबसे टॉप पर पहुंचा है। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50.092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था । इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया । इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सबसे टॉप पर तक गया ।
बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक चढ़ा
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत गया । बजाज फाइनेंस , रिलायंस इंडस्ट्रीज , इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे फायदे में थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस , एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर को काफी नुकसान में रहे ।
एशियाई बाजारों में रिकार्ड तेजी
वीरवार को बाइडन के शपथ समारोह के तुरंत बाद ही वॉल स्ट्रीट में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली । इसका असर आज एशियाई बाजारों में भी देखने को मिल रहा है । आप को बता दें कि अमेरिका में जो बाइडेन ने बुधवार को 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली जिसके साथ ही अमेरिका में बाइडेन युग की शुरुआत हो गई ।
हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
गौर हो कि हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था । कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी के साथ 49,508.79 पर खुला और सुबह 10 बजे 209 अंकों की उछाल के साथ 49,607.15 तक पहुंच गया ।