पतरेहडी-शहजादपुर के नैशनल हाइवे किनारे प्लास्टिक बैग में भरकर मरी हुई मुर्गियों के फेंके जाने की खबर बुधवार को ही वायरल हो गई थी । पंचकूला समाचार में छपी फोटो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मरी हुई मुर्गियों को जमीन में दबा दिया। अभी तक यह पता नहीं चला हैं कि मरी हुई मुर्गियों को कौन फेंक गया था। लेकिन प्रशासन फौरन हरकत में आ गया हैं।
मामला भूंड माजरी गांव के नजदीक का है। मामले की नजाकत को देखते हुए बीडीपीओ शहजादपुर विशाल पराशर व थाना प्रभारी शहजादपुर ने सूचना मिलते ही मरी हुई मुर्गियों को जमीन में दबवाने के आदेश दिया था। इसके बाद अर्थमूविग मशीन से गढ्डे खोदवाकर मुर्गियों को दबाया गया। बीडीपीओ ने बताया कि आसपास के पोल्ट्री फार्म मालिकों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया है कि इलाके में अभी तक बर्ड फ्लू जैसी बीमारी नहीं फैली है। जिसके बावजूद पॉल्ट्री फार्म मालिकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।