Home » Others » गल्फ कंट्री में फंसी 11 लड़कियों को सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट वापस लाया

गल्फ कंट्री में फंसी 11 लड़कियों को सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट वापस लाया

  • नौकरी के चक्कर में दुबई में फसी पंजाब की 11 बेटियों को ट्रस्ट लाया वापस

विदेशों में काम करने गई बेटियों के लिए एक बार फिर सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (Sarbat Da Bhala Charitable Trust) के प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबराय मसीहा बने हैं। पंजाब की बेटियां रोजी-रोटी कमाने के चक्कर में दुबई गईं और वहां पर लालची एंजेटों के कारणा बंधक बनाई गईं थी 12 बेबस लड़कियों में से 11 को उन्होंने शुक्रवार को सुरक्षित वतन पहुंचाया गया हैं वहीं एक लडक़ी की अचानक सेहत खराब होने के कारण वह कुछ दिन बाद वतन वापस लौट आएगी।

इस दौरान अमृतसर के हवाई अड्डे पर लड़कियों का सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबराय ने खुद स्वागत किया और बताया कि अपने परिवारों की आर्थिक मजबूरियों के कारण पंजाब समेत दूसरे राज्यों के बहुत से माता-पिता लालची एजेंटों के चंगुल में फंसकर अपनी मासूम बेटियों को अरब देशों में नौकरी करवाने के लिए भेज देते हैं।

बदकिस्मती के कारण वहां लालची एजेंट इन्हें बड़े जमींदारों या अन्य कारोबारियों के पास भेज देते हैं, जहां इनसे बंधक बनाकर बुरी तरह से काम लिया जाता है। उन्होंने बताया की इन लड़कियों को कानूनी बाधाओं से पहले मुक्ति दिलाई और फिर वतन पहुंचाने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि भारत की ऐसी बहुत सी लड़कियां मस्कट, शारजाह, रासलखेमे और दुबई में फंसी हुई हैं, वह अपने घर वापस आना चाहतीं हैं।

डॉ. ओबराय ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक इस समय अरब देशों में करीब 200 लड़कियां नौकरी के चक्कर में फंसी हुई हैं। वह पहले भी सात लड़कियों को भारत वापस ला चुके हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि अन्य लड़कियों को भी जल्द लाया जायेगा। डॉ. ओबराय ने सभी से अपील की है कि वह अच्छी तरह पड़ताल करने के बाद ही बेटियों को विदेश में नौकरी करने के लिए भेजें।