चंडीगढ़ में पहली बार लॉकडाउन के बाद फैशन और लाईफस्टाईल को लेकर एक बड़ा इवेंट होने जा रहा हैं। इस इवेंट को लेकर काफी इंतजार भी किया जा रहा था । यह इवेंट सेक्टर 22 के अरोमा होटल (Hotel Aroma) में 26 – 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा।
लॉकडाउन के बाद हो रहा चंडीगढ़ का यह सबसे बड़ा इवेंट है। फैशन के मामले में आज हर कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता, समय-समय पर फैशन का ट्रैंड भी बदलता रहता है और मार्केट में आई हर नई ड्रेस को ज्यादातर गल्र्ज और लेडिज़ एक बार जरुर ट्राई करती हैं, इसी लिए यह इवेंट आपकी हर जरूरत को पुरा करेगा।
इसमें आपको वेस्टर्न डिजाइन, एथनिक ट्रेडिशनल वियर, ज्वूलरी, ऐस्सरीज़, मेकअप, होम डेकार के साथ फुटवेयर जिसमें पंजाबी जुतियों की बेहतरीन रेंज, लाइनन और किड्स वेयर की एक्सक्लूसिव वैरायटी खरीदने को मिलेंगी।
वेस्टर्न डिजाइन- कत्यानी क्रिएशन की ओर से अरेबियन मिक्स ड्रेस अरेबियन और इंडियन ड्रेस का फ्यूजन है। यह ड्रेस मैक्सी की तरह होती है और हर कलर में मिलती है। इस तरह की ड्रेस में धागे और जरी का वर्क होता है और यह दिखने में बहुत सुंदर लगती है। वहीं वेस्टर्न कुर्ती आपको एक स्मार्ट और एलीगेंट लूक देगी। इसका फ्रंट कट बहुत ही स्टाइलिश है।
एथनिक ट्रेडिशनल वियर-इसमें डिजाइनर कुर्ता, सूट सलवार, अनारकली जैसे हर तरह के कपड़े उपलब्ध है। ट्रेडिशनल ड्रेस के नाम पर अगर आप वही साड़ी, लहंगा और सलवार सूट पहन कर बोर हो चुकी हैं तो इस इंवेंट में आप कुछ डिफरेंट ड्रेस्स सकती हैं।
ज्वूलरी एडं ऐस्सरीज़-आपकी नेक को चार चांद लगाने के लिए श्री कृष्णा ज्वेलरी की ओर से खास ज्वूलरी डिजाइन की गइ है। मेकअप- यह किट हर कॉलेज और ऑफिस के साथ होम मेकर के लिए कितनी जरूरी है इसकी अहमियत भी आपकों यहां आकर देखने को मिलेगी।
पंजाबी जुतियों – अगर आप भी अपनी शादी में फ्लेट वियर पहनना चाहती है तो पंजाबी जूती ही सलैक्ट करें क्योंकि इससे बैस्ट ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता।