- चंडीगढ़ के इस गवर्नमेंट स्कूल को स्वच्छ सर्वेक्षण में मिला पहला स्थान।
चंडीगढ़ के गवर्नमेंट स्कूल ने स्वच्छ सर्वेक्षण (Swach Sarvekshan) में पहले स्थान हासिलकर सबको हैरत में डाल दिया है कि सरकारी स्कूल भी प्राईवेट स्कूलों से ज्यादा सुदंर हो सकते हैं। यह गौरव हासिल किया है गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल (Government Girls Model Senior Secondary School) सेक्टर 18 ने, गौर हो कि गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने चंडीगढ़ के 114 सरकारी स्कूलों को पीछे छोडक़र यह उपलब्धि हासिल की है। रिपब्लिक डे के मौके पर एमसी नगर निगम की ओर से स्कूल को अवार्ड दिया गया हैं । स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला ने बताया कि यह पुरस्कार बेटियों की मेहनत का नतीजा है इसके साथ-साथ स्कूल का स्टाफ भी बेटियों का मार्गदर्शन करता रहा है जिसका परिणाम आज नगर निगम ने दिया है।
स्कूल की गर्ल्स ने सेक्टर-18 की मार्केट और इसके आसपास की कुछ जगहों को अडॉप्ट किया हुआ है और वे अकसर यहां समय-समय पर आकर खुद सफाई करती हैं।
उन्होंने बताया कि पहली से 12वीं क्लास तक स्कूल में कुल 2400 गर्ल्स स्टडी करती हैं। वे अलग-अलग स्वच्छता और अन्य तरह के अभियानों में हिस्सा लेती रहती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल का स्टाफ भी बच्चियों को ऐसे अभियानों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता रहता है ताकि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और साथ ही सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें। आपको बता दें कि ये अवार्ड नगर निगम मेयर रविकांत शर्मा और कमिश्नर के.के. यादव की ओर से दिया गया है।