- पंचकूला के पॉश सेक्टर-7 से होंडा सिटी कार गायब, पुलिस बंदोबस्त फेल?
26 जनवरी के दिन पंचकूला शहर के पॉश सेक्टर में एक होंडा सिटी कार चुराने के मामले को लेकर पुलिस सिक्योरिटी को लेकर पोल खुल गई हैं।
चोरी की वारदात लिखवाने वाले सेक्टर-7 के मकान नंबर 1155 में रहने वाले राजेश गोयल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने घर के बाहर होंडा सिटी कार (HR03J-2534) पार्क की थी। लेकिन सुबह करीब साढे पांच बजे एक होंडा सिटी कार में आएं चोरों ने उनकी कार वहीं पर स्टार्ट कर चुरा ली। जबकि मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस की कारवाही पर सवालिया निशान लग गया है कि किसान आंदोलन और 26 जनवरी के कार्यक्रम के चलते इस बार पंचकूला में पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षा को बढ़ाई गई थी। जगह-जगह पर नाकाबंदी की गई है। 30 के करीब पुलिस नाके होने के बाद भी शहर में कार चोरी होने की घटना ने सबको सकते में डाल दिया है।