Home » Others » चंडीगढ़ से एक घंटे में देहरादून, 10 फरवरी से शुरू होगी एयर टैक्सी

चंडीगढ़ से एक घंटे में देहरादून, 10 फरवरी से शुरू होगी एयर टैक्सी

  • 10 फरवरी से चंडीगढ़ से एक घंटे में देहरादून एयर टैक्सी शुरू, जानें किराया और टाईमिंग

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में 10 फरवरी से देहरादून के लिए एयर टैक्सी की शुरूआत की जा रही है। देहरादून से यही एयर टैक्सी हिसार के लिए रवाना होगी। इस एयर टैक्सी के फाउंडर कैप्टन वरुण और कैप्टन पूनम ने बताया कि चंडीगढ से हिसार के बीच 14 जनवरी से एयर टैक्सी शुरू की थी। जिसे डीजीसीए ने 10 फरवरी से 27 मार्च तक परमिशन दी। यानी कि एक दिन में चंडीगढ से देहरादून और हिसार के बीच कनेक्टिविटी बनेगी।

4 सीटर एयर टैक्सी जिसमें 1 पायलट, 3 पैसेंजर बैठेगे।

  • सुबह 7.30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी। जो सुबह 8.30 बजे देहरादून लेंड करेगी जिसका बेस फेयर 3799 रुपए-चंडीगढ रहेंगा।
  • वहीं सुबह 8.40 पर देहरादून से जाएगी और सुबह 10.20 बजे हिसार पहुंचेगी। इसमें 2340 रुपए- देहरादून से हिसार का बेस फेयर होगा।
  • सुबह 10.30 बजे हिसार से धर्मशाला जाएगी और दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी धर्मशाला जिसमें 2434 रुपए हिसार से धर्मशाला का बेस फेयर रहेंगा।
  • दोपहर 12.30 बजे धर्मशाला से हिसार रवाना होगा जो दोपहर 2.20 बजे हिसार पहुंचेगी
  • इसमें 2434 रुपए हिसार से धर्मशाला का बेस फेयर रहेंगा।
  • दोपहर 2.30 बजे हिसार से चंडीगढ़ रवाना होगा और दोपहर 3.30 पर चंडीगढ़ पहुंचेगा। जिसमें 1755 रुपए बेस फेयर होगा।
  • दोपहर 3.40 बजे चंडीगढ़ से हिसार जाएगी और शाम 4.40 बजे हिसार पहुंचेगी
  • शाम 4.50 बजे हिसार से देहरादून रवाना होगी और शाम 6.35 पर देहरादून पहुंचेगी
  • इसमें 2539 रुपए बेस फेयर रहेगा।
  • शाम 6.50 बजे देहरादून से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और शाम 7.40 पर पहुंचेगी चंडीगढ़ 3799 रुपए बेस फेयर रहेगा।