Home » Videos » आंदोलन का 85वां दिन- पंचकूला में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

आंदोलन का 85वां दिन- पंचकूला में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

पंचकूला के सेक्टर 19 में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, 4 घंटे करेगें जाम

कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान आंदोलन का 85वां दिन है। किसान आज देशभर में रेल रोक रहे हैं। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम 4 बजे तक चलेगा। इस प्रदर्शन का हरियाणा-पंजाब में ज्यादा असर दिख रहा है। दोनों राज्यों के कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी ट्रैक पर बैठ गए हैं।

पंचकूला में आज कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर रेलवे ट्रैक जाम किया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान संगठनों द्वारा देश भर में 4 घंटे का प्रदर्शन कर रेलवे ट्रैक को जाम किया जा रहा है । वहीं इसी मुद्दे को लेकर पंचकूला के सेक्टर 19 में रेलवे ट्रैक पर भी सैकड़ों की तदाद में किसान धरने पर बैठे हुए हैं। पंचकूला समाचार को बताया गया कि उनका धरना शांतिपूर्ण तरीके से दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चलेगा। धरने पर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की।
समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में किसान रेलवे ट्रेक पर धरना देने बैठे हुए और वहीं लंगर प्रशाद बांटा और खाया जा रहा था।
वहीं सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस सरकार ने भी पुख्ता इंतजाम किया हुआ है। हरियाणा पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं।