Home » Others » CCET-26 में डिप्लोमा विंग के एग्जाम्स 19 फरवरी से

CCET-26 में डिप्लोमा विंग के एग्जाम्स 19 फरवरी से

  • 19 फरवरी से चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एग्जाम शुरू

चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीसीईटी) डिप्लोमा विंग के विद्यार्थियों के एग्जाम्स 19 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। एग्जाम्स को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से लिया जा रहा हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम्स देंगे। बाकी कॉलेज आकर एग्जाम्स में शामिल होंगे। कॉलेज प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सीसीईटी डिप्लोमा विंग के स्टूडेंट्स की संख्या 1200 से अधिक है। इनमें से लगभग 1100 स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम्स देने के लिए अपने घरों से ही शामिल होंगे। उनकी ई-मेल पर क्वेयचन भेजा जाएगा। डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी, जो दो पालियों में होगी। स्टूडेंट्स को अधिकतम आठ पेज पर ही उत्तर लिखने होंगे। उत्तर पुस्तिका के एक तरफ उत्तर लिखने होंगे। जबकि उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन भेज सकेंगे। उसके लिए उत्तर पुस्तिका के हर पेज को स्कैन करना होगा। 30 स्टूडेंट्स पर एक सुपरवाईजर तैनात किए गए हैं। उनकी जिम्मेदारी होगी कि वह एग्जाम्स को ठीक तरह से करवाए और स्टूडेंट्स से उत्तर पुस्तिकाएं वापस मंगवाएं। ऑफलाइन एग्जाम्स में वही स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जो कॉलेज आएंगे। इनके एग्जाम्स भी दो पालियों में ही होगी। एग्जाम्स का समय डेढ़ घंटे का ही रखा गया है। कॉलेज ने स्टूडेंट्स को सभी गाइडलाइन पहले ही ई-मेल व सोशल मीडिया आदि के जरिए भेज दी है।