Home » Others » चंडीगढ़ में अब तक Speed Radar Camera से हुए 35000 चालान

चंडीगढ़ में अब तक Speed Radar Camera से हुए 35000 चालान

  • Speed Radar में दो बार ऑनलाइन चालान होने पर होगा License Suspend

चंडीगढ़ में पब्लिक के काम की खबर यह है कि आप Speed Radar कैमरे की नजर में आते है और आपका ओवरस्पीड का चालान घर पहुंच जाता है तो अब आपका License Suspend नहीं होगा।
यह अब नोटिफिकेशन जारी की गई है।

गौर हो कि 6 दिसंबर 2019 से चंडीगढ़ में Speed Radar कैमरे से चालान काटने शुरू किए गए थे। जिसमें अभी तक कुल 35 हजार चालान लेागों को घर पर भेजे गए। जिसमें 8 हजार लोगों ने चालान का भुगतान भी कर दिया हैं और उनके लाइसेंस भी सस्पेंशन के लिए जा चुके हैं। बचे हुए 27 हजार लोगों में जिनका ओवरस्पीड का पहला ऑफेंस है उन्हें चालान फीस तो भरनी होगी लेकिन उनका License Suspend नहीं किया जाएगा।

यह भी बताया गया है कि यदि किसी का दो बार ऑनलाइन चालान हो चुका है तो उसका License Suspend किया जाएगा। इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एक कर्मी का ऑनलाइन चालान काटा गया था। इस कर्मी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनका पहली बार ओवर स्पीड का चालान ऑनलाइन घर आया है।

जिस नियम के तहत यह चालान घर आया है। वह नियम में दूसरी बार License Suspend करने के आदेश है जबकि चंडीगढ़ पुलिस पहली बार में ही ओवर स्पीड का चालान होने के बाद License Suspend कर रही है।