Home » Others » चंडीगढ़ टीचर्स के परर्सनल नंबर Youtube पर अपलोड़, कॉल से परेशान

चंडीगढ़ टीचर्स के परर्सनल नंबर Youtube पर अपलोड़, कॉल से परेशान

  • CBSE Helpline No. की जगह अपलोड़ कर दिए चंडीगढ़ टीचर के नंबर, पुरे देश से आरहे कॉल

चंडीगढ़ के टीचर्स से देश भर के दसवीं क्लास के स्टूडेंटस फोन करके पुछ रहे है कि CBSE का एग्जाम कैसा होगा और उनमें कैसे सवाल आएंगे। आप को बता दें कि पांच दिन पहले शिक्षा विभाग ने ये हेल्पलाइन नंबर शुरू किए थे।

अब चंडीगढ़ के टीचर को देश भर से फोन करके परेशान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि किसी ने चंडीगढ़ टीचर के पर्सनल मोबाइल नंबरों को youtube पर CBSE के हेल्पलाइन नंबर बताकर अपलोड कर दिया है। जिसके बाद टीचर को देशभर से स्टूडेंट्स के फोन आने लगे। अब टीचर का ज्यादातर समय यह बताने में जाया हो रहा है कि यह नंबर CBSE की हेल्पलाइन का नहीं है।

चंडीगढ़ एजुकेशन डिर्पाटमेंट हर साल बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की मदद के लिए गवर्नमेंट स्कूलों के कुछ टीचर्स के नंबर हेल्पलाइन के तौर पर जारी करता है। स्टूडेंट्स इन नंबरों पर कॉल कर एग्जाम, सब्जेक्ट या अपनी एजुकेशन से जुड़े सवाल पूछते हैं। टीचर्स भी अपना काम ईमानदारी से करते हैं, लेकिन इस बार टीचर्स काफी परेशान हैं क्योंकि उन्हें पूरे देश से बच्चे फोन कर रहे हैं।

हरियाणा-पंजाब के स्टूडेंट्स की कॉल

इंग्लिश टीचर योगिता खन्ना ने बताया कि उन्हें हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव से फोन आया जिसने CBSE पर बेस्ड सवाल पूछे। वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने इंग्लिश सब्जेक्ट की प्रिपरेशन के लिए भी कॉल किया है। वहीं जब मैंने सीबीएसई की वेबसाइट पर देखा तो मुझे उस पर मेरा नंबर नहीं था। मैं हैरान थी कि हरियाणा से स्टूडैंट्स मुझे कैसे जानते हैं।

वहीं मैथ्स टीचर गुरप्रीत ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें अमृतसर से दिव्यांग स्टूडेंट का फोन आया। उसने बताया कि उसे स्कूल की ओर से परेशान किया जा रहा है। हालांकि मैंने उसे बताया कि मैं सीबीएसई की हेल्पलाईन से नहीं हूं। बावजूद इसके मैंने अगले दिन उसके स्कूल के प्रिंसिपल से बात कर उसकी समस्या को हल करवाया। लेकिन मैं परेशान हूं कि मेरा नंबर बेवसाईट पर कैसे अपलोड किया गया है।