- अज़ब गज़ब आदेश-कोरोना वैक्सीन ना लगवाने पर चंडीगढ़ पुलिस पर कार्यवाही
चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने अब नया तरीका अपनाया है। विभाग ने अपने मुलाजिमों के लिए फरमान जारी किया है कि अब सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका जरूरी हो गया है। अगर कोई पुलिसकर्मी टीका नहीं लगवाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेवारी बकायदा यूनिट इंचार्ज की होगी।
कहां लगेगा टीका
टीके की सूचना मिलने वाले पुलिसकर्मियों को सेक्टर-26 पुलिस लाइन अस्पताल में आकर टीका लगवाना होगा।
पुलिसकर्मियों में डर का माहौल
पुलिस मुख्यालय एसपी मनोज कुमार मीणा के फरमान जारी होने के बाद ज्यादातर पुलिसकर्मियों में डर है, ज्यादातर पुलिसकर्मी नहीं चाहते हैं कि उनका टीकाकरण हो। नाम न छपने की शर्त पर कई मुलाजिमों ने अपना तर्क दिया है कि कोरोना टीकाकरण करने से पहले विकल्प पूछना सही तरीका था, लेकिन अब उनके साथ जबरदस्ती हो रही है। टीका सिर्फ कोरोना संक्रमित, वरिष्ठ नागरिक के अलावा अपनी इच्छा से लगवाने वालों को ही लगना चाहिए।
23 से 26 फरवरी तक टीका लगाने का निर्देश
वहीं, आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों का टीकाकरण जरूरी है। पुलिसवालों को टीका लगवाने की सूचना दी गई है वह 23 से 26 फरवरी तक नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें शनिवार को पुलिस लाइन अस्पताल पहुंचना होगा।
पुलिसकर्मी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
गौर हो कि विभाग ने 19 व 20 फरवरी को सेक्टर-26 के पुलिस लाइन में कोविड-19 टीकाकरण के फायदे और अफवाहों से बचने के लिए दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसका मकसद पुलिसकर्मियों की सेहत बेहतर था। अभियान में करीब 320 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था, बावजूद इसके पुलिसकर्मी टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।
अब तक सिर्फ 520 पुलिसकर्मियों को लगा टीका
आप को बता दें कि एसपी सिटी विनीत कुमार, डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल, डीएसपी राजीव अंबस्ता, इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह समेत कुल 208 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे।
जबकि 3 फरवरी से डीजीपी संजय बेनीवाल, एसपी मनोज कुमार मीणा, एसपी केतन बंसल, एएसपी श्रुति अरोड़ा से सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन अस्पताल में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद औसतन 30 से 40 पुलिसकर्मी ही टीका लगाने आ रहे है, जो औसत से कम है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक चंडीगढ़ पुलिस में करीब 520 पुलिस वालों ने ही टीका लगवाया है।
दबाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए
अमनदीप कंग, स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके की दोनों डोज सभी के लिए बेहद जरूरी है। टीका लगवाने का निर्णय जागरूकता के आधार पर लिया जाना चाहिए। इसके लिए दबाव बनाने वाली स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए थी।