Home » Videos » पंचकूला शहर में फिर बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, 25 पॉजिटिव केस

पंचकूला शहर में फिर बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, 25 पॉजिटिव केस

  • चंडीगढ़ के बाद पंचकूला में भी फिर से बड़े कोरोना के मरीज

कोरोना का खतरा फिर से पंचकूला में बढऩा शुरू हो गया है। इसके आसार अभी से देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को जिले में एक साथ कोरोना के 25 मामले आ गए हैं। अगर पिछले एक महीने के केस पर गौर करे तो रोजाना 5 से 10 मरीज या कभी 15 के करीब मरीज पॉजिटिव पाए जाते थे।

जबकि 19 जनवरी को ही एक साथ 25 मामले आए थे, उस वक्त एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 191 पर था। पॉजिटिव मरीजों के साथ अब पिछले 15 दिनों से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढऩा शुरू हो गया है, जो पहले कम होता जा रहा था।

नए मरीजों में भी सबसे ज्यादा अर्बन एरिया के मरीज है। अलग-अलग सेक्टरों के लोग पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि, रूरल एरिया में अभी कम मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वहीं कालका और पिंजौर से भी रोज एक दो मरीज आ रहे हैं।

वहीं देख जाए तो स्कूल खुलने के बाद से भी सैंप्लिंग बढ़ गई है। वहीं, शुक्रवार को 6 सेंटरों पर टीके लगाए। सिविल अस्पताल, सेक्टर-26 पॉली क्लीनिक, पीएचसी बरवाला, पीएचसी मोरनी और अल्केमिस्ट अस्पताल में भी वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया।

डॉ. जसजीत कौर, सीएमओ ने बताया कि मरीजों की बढ़ती तदाद को देखते हुए इंतजाम कर दिए है। अब हमारा फोकस वर्करों को वैक्सीनेट करने के साथ साथ रोजाना आ रहे नए मरीजों पर भी है और इनकी ज्यादा से ज्यादा कॉटेक्ट ट्रेसिंग के अलावा पहले से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने पर भी जोर दिया जा रहा है।