- बच्चा गोद में लेकर महिला कॉन्स्टेबल के मामले की जांच जारी
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका का बेबी के साथ डयूटी करने वाला वीडियो दिन भर वायरल होता रहा। जिसे लाखों की तदाद में लोगों ने देखा और उस पर कॉमेंट भी दिए। कोई कॉन्स्टेबल प्रियंका के मां होने और ड्यूटी निभाने के फर्ज को सेल्यूट कर रहा था, तो कोई डिपार्टमेंट से पुछ रहा था कि क्या रोड़ पर ट्रैफिक में धुप के साथ डयूटी लगाना सही हैं।
यह नजारा कोई फर्ज के साथ डयूटी करने का नहीं है ? क्या पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने इम्पलाईज़ के लिए चाईल्ड केयर फेसिलिटी दी है।
सोशल मीडिया पर उज्जला अरोड़ा और प्रेरणा ने बेबी के साथ डयूटी करने को बुरा बताया है। यो यो फन्नी सिंह नाम के शख्स ने डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस को टैग कर उनकी सिस्टम पर सीधा सवाल किया है।
वहीं जबाव में डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस संजय बेनीवाल ने जबाव दिया है कि “कॉन्स्टेबल प्रियंका का मामला SSP ट्रैफिक के ध्यान में है। कॉन्स्टेबल प्रियंका ने मैटिरनिटी लीव के बाद हाल ही में डयूटी ज्वाईन की है। उसके पास चाइल्ड केयर लीव का आप्शन भी है। अभी वह पुलिस लाइन में तैनात है और अगर प्रियंका ने वहां पर डेस्क जॉब के लिए मांग की है तो उस पर विचार किया जायेगा । लेकिन फिर भी ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी गई है।”
She has joined after maternity leave and has option of child care leave. Presently she is posted in police lines and any request for desk job, if given, will be taken into consideration.The matter is in the notice of @ssptfc and report has been sought from concerned officer
— DGP Chandigarh Police (@DgpChdPolice) March 6, 2021
गौर हो यह वीडियो शुक्रवार सुबह 11 बजे का है जब प्रियंका चंडीगढ़ के सेक्टर 15-23 चौक पर ड्यूटी दे रही थी। कांस्टेबल प्रियंका जब अपनी ड्यूटी कर रही थी तभी एक राह गिरी ने यह वीडियो ले लिया था।