Home » Others » चंडीगढ़ में 143 कर्मियों ने शुरू की 32,000 रोड गली की सफाई

चंडीगढ़ में 143 कर्मियों ने शुरू की 32,000 रोड गली की सफाई

  • चंडीगढ़ में बरसात शुरू होने तक 32 हजार रोड गलियों की सफाई

 

चंडीगढ़ नगर निगम ने इस बार बरसात के आने से पहले ही रोड गलियों की साफ-सफाई करवाने की अपनी पुरी तैयारी जुटानी शुरू कर दी है। जिसके लिए अब पहली बार मार्च के शुरुआत में ही रोड गलियों की साफ-सफाई करवाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू करवाया गया है। गौर हो कि पिछले साल कोरोना की वजह से लॉकडाउन रहा। जिसके बाद बरसात में जगह जगह पर गलियों में बरसाती पानी भरने की शिकायतें आई थी।

30 जून से पहले मिशन होगा पुरा

नगर निगम के चीफ इंजीनियर शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि रोड गलियों की सफाई करवाने का काम शुरू करवा दिया है। 30 जून से पहले पूरा करवा दिया जाएगा। लेकिन रोड गलियां साफ करने वाले कर्मचारी बरसातों में भी तैनात रहेंगे।

गौर हो कि पब्लिक हेल्थ विंग ने 2 जून 2020 के बाद ही 150 लेबर कर्मचारियों को लगाकर रोड गलियां साफ करवानी शुरू कर दी। लेकिन बरसात शुरू होने तक 22 हजार ही रोड गलियां साफ हो पाई थी। जिससे बरसातों का पानी रोड पर भरकर चला। इससे शहर वासियों को दिक्कत हुई थी।

यहां पर नहीं बना स्टॉर्म वाटर लाइन का प्रपोजल..

चंडीगढ़ नगर निगम ने सेक्टर-15,14 और 24-25 राउंड अबाउट पर बरसाती पानी से बचाव के लिए कोई अतिरिक्त स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाने की प्रपोजल तैयार नहीं किया है। यहां बरसातों में कुछ ज्यादा ही पानी भरता है।

सेक्टर 36-37 की लाइट पॉइंट पर बरसाती पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त स्टॉर्म वाटर लाइन या रोड गली बनाने पर काम नहीं किया है। यहां का भी यही हाल है।इस बार प्रशासन की ओर से दक्षिण मार्ग और जन मार्ग की रोड गलियों का सर्दियों में ही सुधार करवाया जा चुका है।

अगर रोड गलियों में फंसे पत्ते और मिट्टी की सफाई नहीं की जा सकी तो भी दक्षिण मार्ग, जन मार्ग, पश्चिम मार्ग, पूर्व मार्ग और उत्तर मार्ग के अलावा विकास मार्ग पर बरसात को पानी भरकर चलने लगेगा।

इसी हफ्ते शुरू करवाया जाएगा…

चंडीगढ़ एमसी के पब्लिक हेल्थ विंग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर डॉक्टर राजेश बंसल का कहना है कि रेगूलर कर्मचारियों से ही इसी हफ्ते रोड गलियों की सफाई का काम शुरू करवाया जाएगा।