Home » Others » ट्राईसिटी में फैला ऑनलाइन ठग गिरोह, एप में फसकर सैकड़ों बने शिकार

ट्राईसिटी में फैला ऑनलाइन ठग गिरोह, एप में फसकर सैकड़ों बने शिकार

  • एप्प बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी, करोडों लेकर कंपनी फरार

सोशल मीडिया पर लोगों को पैसे कमाने के नाम पर मेहनत की कमाई हडपने की शिकायतें मिल रही हैं। ठगी के शिकार लोगों ने पीएम, प्रेसिडेंट, डीजीपी को शिकायत लिखकर ऑनलाईन फ्रॉड से बचने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की है। पंचकूला समाचार भी अपने रीडर्स से अपील करता है कि ऐसे जालसाजों से दूर रहें।

शिकायतकर्ता जतिंदर मलिक ने बताया कि उनके किसी दोस्त ने बताया कि मार्केट में एक नया एप कीप शेयर आया है। जिसमें कंपनी में आपको रिचार्ज करना पडेगा आप जितने का रिचार्ज करेंगे कंपनी की तरफ से आपको कुछ वीडियोज आपके मोबाइल पर भेजी जाएगी और आपको वह वीडियोज ओपन कर उसको लाइक करने हैं। एक वीडियोज देखने और लाइक करने के 6 रुपए आएंगे।

जितना अधिक रिचार्ज करेंगे और कंपनी आपको उतनी ही अधिक वीडियोज भेजेगी। पहले पहले तो रूपए आते रहें लेकिन उसके बाद रूपए आने बंद हो गए। करीब ढाई लाख रुपए लगाने के बाद अब करीब 70 हजार रुपए ही वापस आए।

अब कंपनी सोशल मीडिया से गायब हो गई तो अब लाखों रुपए गंवा चुके लोगों ने शिकायतों का सिलसिला शुरू किया। ठगी के खेल में करीब 200 लोग फंसे हैं।

मोहाली में भी बनें शिकार

मोहाली फेज-3ए की अंजू ने बताया कि उन्हें किसी दोस्त ने एप का लिंक भेजा था। इस पर उसने भी एप इंस्टॉल कर ली और उसमें 50 हजार किसी से उधार लेकर रिचार्ज कर दिए। सारी पेमेंट यूपीआई के माध्यम से होती है और सारा ऑनलाइन है। लेकिन उसको एक भी रुपया नहीं आया। फेज-11 की ज्योति देवी ने 10 हजार रुपए रिचार्ज किए। 15 तक रोजाना अकाउंट में 1480 रुपए आते रहे। फिर दो लाख रुपए लगा दिए तो उन्हें 18 हजार दो दिनों तक आए। उन्होंने अपने रिश्तेदार के भी 2 लाख लगाए। फिर कोई पैसा नहीं आया।