- कालका-पंचकूला मेंं 3 अलग-अलग जगहों पर भी हुई डॉग बाइट
मंगलवार को कालका के टिपरा में स्ट्रे डॉग्स ने 5 से ज्यादा बच्चों को काट लिया। घटना स्कूल के पास की है। वहीं के सरकारी स्कूल की टीचर ने बताया कि उनके स्कूल की 11 साल की बच्ची को स्कूल के बाहर एक आवारा कुत्ते ने बुरी तरह से काट लिया। घटना दोपहर की है जब बच्ची अपनी मां के साथ स्कूल से घर जा रही थी।
बच्ची को तुरंत कालका एसडीएच ले जाया गया। जहां उसे रैबीज की दवा देकर चंडीगढ़ सेक्टर-32 रेफर कर दिया। जिसके बाद बच्ची का इलाज सेक्टर 32 के अस्पताल में करवाया गया।
स्कूल टीचर ने बताया कि यहां स्ट्रे डॉग्स की भरमार है। लेकिन इस कुत्ते ने 11 साल बच्ची को काटा फिर उसके बाद दो अलग-अलग बच्चों को भी काटा है।
गली में बैठे युवक को भी बनाया शिकार
टिपरा में ही अपने घर के बाहर गली में एक 26 साल के युवक को भी आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। युवक के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर गली में बैठा था कि आवारा कुत्तों ने उसकी टांग पर उसे काट लिया।
सैर को निकले चाइल्ड स्पेशलिस्ट को काटा
पंचकूला के सेक्टर-12 में चाइल्ड स्पेशलिस्ट के तौर पर तैनात डॉ. वीके सिंगला ने बताया कि शाम के समय सैर कर रहे थे कि स्ट्रे डॉग ने उन्हें काट लिया। उनका कहना है कि आखिर पंचकूला के लोग कब तक इस तरह से कुत्तों के काटने का शिकार बनते रहेंगे।