- ट्राईसिटी में महाशिवरात्रि पर्व पर गुंजे बम-बम भोले के जयकारें
ट्राईसिटी में आज महाशिवरात्रि का पर्व खुशी के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें पूजा अर्चना के लिए लगी हुई है। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर के भीतर जाने की हिदायत दी जा रही हैं।
वहीं जगह जगह लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे बताया जा रहा है। सकेतड़ी मंदिर में रात बारह बजे से ही लोगों की काफी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, यहां पर जलाभिषेक के लिए लोग रात को ही लाइनों में लग गए थे।
वहीं ट्राईसिटी के सभी मंदिरों को सजाया गया है। सकेतड़ी के शिव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-24 , सेक्टर-11 एवं सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-7 और शहर के सभी मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं।
मोहाली फेज-1 के शिवमंदिर में आज सुबह से लोगों की लंबी लाइन लग गई थी। इसके अलावा पंचकूला के सेक्टर 7 और सेक्टर 9 के मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई है।