- मोहाली -149, चंडीगढ़ – 108 और पंचकूला – 65 पॉजिटिव केस
ट्राईसिटी में कोरोना महामारी ने फिर से तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। वीरवार को एक ही दिन में चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में 322 कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आने से प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। मार्च में हफ्ते भर से कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
पंजाब के गर्वनर और यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। वार रूम हुई बैठक में भी प्रशासक ने हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों से स्थिति को लेकर जानकारी ली थी।
मोहाली में कोरोना केस..
वीरवार को मोहाली में सबसे ज्यादा 149 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 2 लोगों की मौत भी हुई है। जिले में अभी 1154 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि अभी तक कुल 21334 लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। मोहाली जिले में 394 लोगों की मौत भी हुई है।
चंडीगढ़ में कोरोना केस..
वीरवार को चंडीगढ़ के हालात भी ज्यादा ठीक नहीं हैं। यहां एक ही दिन 108 नए कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना के 859 एक्टिव केस हैं। इनमें 53 पुरुष और 55 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 65 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। यहां अभी 331 एक्टिव केस हैं। कुल 11194 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पंचकूला में कोरोना केस…
वीरवार को पंचकूला में भी वीरवार को 65 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिले भर में 331 केस एक्टिव हैं। कुल 11194 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पंचकूला में अभी तक 149 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।