Home » Others » एनओसी के बिना ठेकेदार नहीं बढ़ा सकेगें पार्किंग फीस

एनओसी के बिना ठेकेदार नहीं बढ़ा सकेगें पार्किंग फीस

  • एनओसी के बिना ठेकेदार नहीं बढ़ा सकेगें पार्किंग फीस

नगर निगम की टीम अगले सप्ताह चंडीगढ़ की तकरीबन 89 पेड पार्किंग की सुपरवाईजरी करेगी और पार्किंग ठेकेदार के बीच समझौते अनुसार पार्किंग में सभी आवश्यक उपकरणों का मुआयना किया जाएगा। पार्किंग में सभी तरह के उपकरण मिलने पर ही निगम की ओर से ठेकेदार को एनओसी दिया जाएगा। जिसके बाद ही पार्किंग ठेकेदार चार्ज बढ़ा सकेगा।

अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल से शहर की सभी पेड पार्किंग को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य है। पार्किंग ठेकेदारों का कहना है कि समझौते के अनुसार कोरोना महामारी के चलते चाईना के बने सामान का उपयोग नहीं करना है। जबकि देश में निर्मित सामान मिल नहीं रहा हैं। पार्किंग को स्मार्ट करने में थोड़ा समय लगेगा। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम की टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। चंडीगढ़ के ज्यादातर पार्किंग में अभी सेंसर लगना का काम अभी बाकी रह गया है।

गौर हो कि चंडीगढ़ में 1 अप्रैल से पार्किंग चार्ज बढ़ जाएगे। अब लोगों को व्हीकल पार्क करने के लिए घंटे के अनुसार पेमेंट करनी होगी। हालांकि, पार्किंग में इंट्री करते समय टूव्हीलर्स को पांच और फोरव्हीलर्स को 10 रुपये चार्ज देना होगा। इस समय लोगों को दिन भर के लिए टूव्हीलर्स के पांच रुपये और फोरव्हीलर्स के 10 रुपये पार्किंग चार्ज का भुगतान करना पड़ रहा है।

1-अप्रैल से नई पार्किंग रेट्स..

समय                        टूव्हीलर्स    फोरव्हीलर्स

शुरू के 0-4 घंटे         5 /-         10/-

अगले 4-8 घंटे           10 /-       20/-

अगले 8-12 घंटे         20/-       40/-