Home » Others » क्यों बैंक कर्मी हैं दो दिन की हड़ताल पर, जानें कारण

क्यों बैंक कर्मी हैं दो दिन की हड़ताल पर, जानें कारण

  • बैंक कर्मियों की दो दिन की हड़ताल, जानें वजह

चंडीगढ़ में आज बैंक कर्मियों की ओर से सरकार द्वारा बैंकों को प्राईवेटाईज करने की घोषणा का विरोध करने के लिए आज और कल यानि 16 मार्च को हड़ताल करने का ऐलान किया है। आज बैंककर्मियों ने सेक्टर-17 में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से कहा गया कि बैंकों के निजीकरण करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों व अधिकारियों के हड़ताल के दौरान देश के करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल हुए है।

नेताओं का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन एक फरवरी को पेश किए बजट में वित्त मंत्री के सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों और एक बीमा कंपनी को बेचने के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने देश की अर्थव्यवस्था में हमेशा योगदान दिया है। वहीं किसानों और छोटे उद्योगों को सार्वजनिक उपक्रमों ने ही लोन देकर सहायता की है। सरकार इन उपक्रमों का निजीकरण कर इन्हें समाप्त कर रही है। बैंक और बीमा कंपनियां लोगों के पैसे का प्रबंधन करती हैं।

सरकार निजीकरण करके जनता के पैसे को निजी स्वार्थों के हवाले कर रही है। एनपीए और कॉरपोरेट डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके सभी ऋ णों को चुपचाप माफ किया जा रहा है। बैंकों के निजीकरण के कारण देश की प्रगति पर विपरीत असर पडेगा।