- चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने किया पीएम मोदी की फोटो पर रोष जाहिर
देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के समुह ने सुबह करीब चार बजे सिटी के कई पेट्रोल पंपों पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर कालिख पोती गई है।
जानकारी मिली है कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां विभिन्न सेक्टरों जैसे 22, 33, 34, 46 और राम दरबार के पेट्रोल पंप पर लगे फोटो में कालिख लगाई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश में 2014-लोकसभा के आम चुनाव से पहले मोदी ने वादा किया था कि पेट्रोल के दामों में कमी की जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ । युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक ही समय में इन पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की है।
वहीं चंडीगढ़ पुलिस इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर सकती है। दरसअल फरवरी माह से लगातार पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी हो रही है।