Home » Others » परिवार ने युवती की 13 साल के बच्चे के साथ शादी रचाई..

परिवार ने युवती की 13 साल के बच्चे के साथ शादी रचाई..

  • युवती  के मंगलदोष दूर करने के लिए 13 साल बच्चे के साथ शादी रचाई

जालंधर में एक मांगलिक युवती की शादी नहीं हो रही थी तो परिवार ने पंडित के कहने पर मंगलदोष दूर करने के लिए बेटी की घर पर टयूशन पढऩे आते 13 साल के बच्चे के साथ शादी रचा दी।

बकायदा हल्दी-मेहंदी से लेकर सुहागरात मनाने का नाटक भी किया गया और फिर उसके बाद युवती सुहागन की चूडिय़ां तोड़ कर विधवा बनी।

पति की मौत पर विधवा विलाप किया और घर में शोक सभा भी हुई। करीब 6 दिन में घर के अंदर ही सिर्फ परिवार वालों की मौजूदगी में यह पूरा कार्यक्रम किया गया। जिसके बाद बच्चे को घर वापस भेज दिया गया।

लेकिन बच्चा जो लडक़ी के घर पर रहकर पढ़ता था वापस अपने घर लौटा तो उसने परिवार वालों को आपबीती बताई जिससे बच्चे के परिवार वाले घबरा गए कि कहीं उस पर कोई जादू टोना तो नहीं कर दिया और पुलिस थाना बस्ती बावा खेल में शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गए।

वहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामले की छानबीन की। बाद में दूसरे पंडित को बुलाकर बच्चे के परिवार को समझाया गया कि यह सब अंधविश्वास है। उनके बच्चे को कुछ नहीं होगा। तब जाकर मामला शांत हुआ।

Note: Image used for representative purpose.