- पंचकूला मेंं होगी हफ्ते में दो दिन Covidshield
पंचकूला में अब हफ्ते में सिर्फ दो दिन कोविशील्ड के टीकाकरण के कैंप लगाया जाएंगा। इसके लिए प्रशासन एक योजना के तहत काम कर रहा है। शहरवासियों का सहयोग लेने के लिए प्रशासन ने जिला सचिवालय में एक मीटिंग की, जिसमें धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि सोमवार और मंगलवार को मेगा शिविर लगाया जाएगा। जिसके तहत 49 सरकारी व प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। पंचकूला में लोग खुद आगे आकर कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं। कुछ मजदूर, झुग्गियों व बस्तियों में रहने वाले लोग अभी भी जागरूकता ना होने के कारण टीकाकरण से रह रहें हैं।
उपायुक्त मुकेश मुकेश कुमार आहूजा ने धार्मिक, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अपने एरिया में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों का टीकाकरण जरूर करवाएं।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की 1.35 लाख जनसंख्या में से फिलहाल 35 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है और एक लाख ऐसे व्यक्तियों को इस माह के अंत तक कवर करने का टारगेट रखा गया है।
उन्होंने कहा कि राजीव कालोनी, बुढऩपुर, खडक़ मंगोली, महेशपुर व सेक्टर-23 व 25 के आसपास स्लम बस्तियों में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग जो कोविड-19 के टीकाकरण से रह गये हैं उन्हें केंद्र पर लाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने धार्मिक संगठन संत निरंकारी गैर सरकारी संगठन से अपील की कि वह अपनी शाखाओं कालका, पिंजौर व मढ़ावाला स्थित झुग्गियों में रहने वाले लोगों का टीकाकरण करवाएं।