- ज़रा बच के: चंडीगढ़ में SDM की 3 टीमें धड़ा-धड़ काटेगी बिना मास्क वालो के चालान
शुक्रवार को यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की सख्ती के आदेश जारी करने करने के बाद मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान तेज हो गया है। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद पिछले कुछ महीनों से मास्क नहीं पहनने को लेकर चालान की संख्या काफी कम हो गई थी, जिसे अब करीब चार गुना तक बढ़ा दिया गया है।
चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने नगर निगम को भी मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान करने को कहा था। इस कार्रवाई के लिए बीते साल जुलाई से निगम को चालान बुक भी दी गई थी। जिसमें चालान करने की जिम्मेदारी अतिक्रमण हटाने वाले सब इंस्पेक्टर व एमओएच के सुपरवाईजर को दी थी।
आठ माह के बाद निगम अब तक सिर्फ 39 चालान ही कर सका है। गौर हो कि सेक्टर 41 की मार्केट में मास्क के चालान को लेकर पिछले साल विवाद भी हो गया था। उसके बाद कर्मचारियों ने मास्क का चालान करने करने की रूचि दिखाई ही नहीं।
वहीं, निगम के मुकाबले एसडीएम की टीम लगातार कार्रवाई करने में जुटी है और हर रोज का आंकड़ा भी तैयार कर रही है।
18 मार्च को एसडीएम (इस्ट) की विभिन्न टीमों ने 123 चालान काटे, जबकि एसडीएम (साउथ) ने 48 और एसडीएम (मध्य) ने 60 चालान काटे। हालांकि पहले रोजाना 15 से 30 चालान ही काटे जा रहे थे।
वहीं, तीनों ए़सडीएम की ओर से अब तक 46746 चालान काटे गए हैं। तीनों एसडीएम की ओर से विभिन्न स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की निगरानी में कई टीमों का गठन किया है।
ये टीमें अपने इलाके में मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने और सडक़ पर थूकने वाले लोगों के चालान काटती हैं और मौके पर जुर्माने की राशि को वसूला जाता है।