- मौसम ने बदला मिजाज -हल्की बौछारों से ठंडक का हुआ अहसास
ट्राईसिटी में आज यानि मंगलार को सुबह से आकाश में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिन भर बादल छाए थे। कहीं कहीं हल्की बारिश हुई थी, जिसके कारण में तापमान कम हो गया था। आज सुबह का तापमान 20 डिग्री के पास रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने आज भी ट्राईसिटी के आसमान में बादल छाए रहने के साथ पुरा दिन हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मंगलवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश होने के साथ मौसम में ठंडक बनी रहेगी। बारिश होने के साथ ही ट्राईसिटी में तेज हवाओं के चल रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सुबह घरों से ऑफिस जाने वाले लोग भीगते हुए बस स्टॉप में बैठे नजर आएं तो सडकों पर गाडियों का लंबा जमावडा देखने को मिला।
बुधवार को भी ट्राईसिटी में आसमान पर काले बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार बुधवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के आसार है जिससे बुधवार शाम को भी बारिश होने के आसार हैं। आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री तक तापमान रह सकता है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रह सकता है। वीरवार को मौसम साफ रहेगा और इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था। इसकी वजह से पूरे ट्राइसिटी के मौसम में बदलाव आया है।