Home » Others » 105 साल के बुजुर्ग ने लगवाई कोविड वैक्सीन, अब आपका नंबर

105 साल के बुजुर्ग ने लगवाई कोविड वैक्सीन, अब आपका नंबर

चंडीगढ़ में सोशल वेलफेयर विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 105 साल के एक सीनियर सिटीजन को कोविड का टीका लगाया गया।

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। जिसमें सेक्टर 15 के सीनियर सिटीजन होम के सभी सीनियर सिटीजन का टीकाकरण किया गया है।

इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण प्राप्त करने वाले सभी 30 लोगों ने अब तक कोई साईड इफेक्ट की शिकायत नहीं की है। वे 28 दिनों के बाद टीकाकरण की दूसरी डोज लेगें।

भारत में अब टीकाकरण तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब तो एक अप्रैल से 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की छूट प्रदान की गई है।
अभी तक पंचकूला में कुल 48,578 लोग टीका लगवा चुके हैं। सबसे ज्यादा 24,065 बुजुर्गों ने टीका लगवाया हैं।

चंडीगढ़ में टीकाकरण अभियान के तहत 46-60 उम्र के आयु वर्ग के 167 लोगों को 23 मार्च को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई जबकि मंगलवार को 892 सीनियर सिटीजन को टीका लगाया गया।

1 मार्च से 60 उम्र और उससे अधिक उम्र वर्ग के 25,716 लोगों को टीका लगाया गया है और 46-60 उम्र की लोगों की संख्या 3,181 है। अब तक, 14,390 स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहली खुराक के साथ टीका लगाया गया है और 14,048 फ्रंटलाईन वर्करों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है।