हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना (corona case) के नए मामलों की रफ्तार बढ़ी रही है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज 100 से ऊपर मामले रिकार्ड किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार फिर से सख्ती दिखा सकती है।
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61301 तक पहुंच गया है। अब 1654 एक्टिव मामले हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 58615 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1014 की मौत हुई है।
सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur )ने राजभवन (Shimla) में लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार और सदस्य जय प्रकाश काल्टा के शपथ समारोह के दौरान लॉकडाउन करने के संकेत दिए हैं।
सीएम ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। स्कूलों में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सीएम ने कहा कि सरकार एक-दो दिन में मीटिंग के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।
गौर हो कि इन दिनों प्रदेश के धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बाहरी राज्यों से श्रदालुओं के जत्थे मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शन करने आ रहे हैं । सभी को दिशा-निर्देशों का पालना करते हुए व्यवस्था करनी होगी।
उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे तो लॉकडाउन जैसी सख्ती करनी होगी।