- मोहाली एक्सीडेंट में हुई 3 की मौत
मोहाली के मर्सिडीज हिट एंड रन केस को लेकर पुलिस ने हादसे वाली जगह एक्सीडेंट सीन रिक्रिएट किया। पिछले दिनों मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर ओवर स्पीड़ मर्सिडीज सवार की लापरवाही से तीन लोगों की जान चली गई थी।
इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ। वहां पर ट्रैफिक लाइट बंद थी। आसपास अंधेरा पसरा हुआ था। डीएसपी गुरशेर संधू ने कहा कि लाइट नहीं जल नहीं थी। इस बारे में निगम को कहा गया है कि बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाया जाए। एक बार फिर से शहर में एक्सीडेंट संभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाया जा रहा है ताकि वहां पर सडक़ दुघर्टनाओं को रोकने के लिए जरूरी इंतजाम किए जा सके।
आरोपी सम्राट को न्यायिक हिरासत भेजा
डीएसपी गुरशेर संधू ने बताया कि आरोपी सम्राट को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीएसपी ने कहा कि मामले में जो बाकि के दो आरोपी हैं उन्हें पकडऩे के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऐसे हुआ था हादसा, नशे में था सम्राट
18 साल के मर्सिडीज ड्राइवर सम्राट के पहले भी चंडीगढ़ में रिस्की ड्राइविंग करने के आरोप में दो चालान कटे हुए हैं। यह बात पुलिस की जांच में सामने आई है। एक चालान दिसंबर, 2020 और दूसरा 13 मार्च, 2021 को हुआ था। मर्सिडीज चालक सम्राट से पूछताछ में सामने आया है कि प्रभनूर उसका दोस्त था, जबकि चंडीगढ़ के सेक्टर-9 निवासी अर्जुन प्रभनूर का दोस्त है।
उसके बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस जांच में साफ हो चुका है हादसे के समय सभी नशे में थे। सम्राट के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। बीते शनिवार सुबह तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक अर्टिगा कार को हिट करने के बाद साइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
इनमें धर्मप्रीत और अंकुश नरूला एक यूएस बेस्ड कंपनी में काम करते थे। जबकि तीसरा राम प्रसाद एक नामी भारतीय कंपनी में जॉब करता था। जबकि तीन घायल अस्पताल में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।